पाक ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

Last Updated 02 Jun 2020 01:26:04 AM IST

पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग से दो अधिकारियों को निष्कासित किए जाने के भारत के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताने के लिए वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को सोमवार को तलब किया।


पाक ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को ‘निषिद्ध व्यक्ति’ घोषित किया और 24 घंटे के भीतर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के दोनों कर्मचारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे रुपए के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एक कूटनीतिक मिशन के सदस्य के तौर पर अपने दर्जे से परस्पर विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सरकार ने दोनों अधिकारियों को निषिद्ध घोषित किया है और उनसे 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर वापस जाने को कहा है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment