दुनिया नए शीतयुद्ध के कगार पर, चीन ने अमेरिका पर कोरोना को लेकर ‘षड्यंत्र’ का आरोप लगाया

Last Updated 26 May 2020 01:31:20 AM IST

चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने कोरोना महामारी के बारे में ‘षड्यंत्र और झूठ’ फैलाने का आरोप लगाया है, इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।


दुनिया नए शीतयुद्ध के कगार पर, चीन ने अमेरिका पर कोरोना को लेकर ‘षड्यंत्र’ का आरोप लगाया

बीबीसी ने बताया, रविवार को चीन के संसदीय सत्र के दौरान एक वाषिर्क समाचार सम्मेलन में वांग ने कहा, अमेरिका में कुछ राजनीतिक ताकतें चीन-अमेरिका संबंधों को बंधक बना रही हैं। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कौन सी ताकतें हैं, लेकिन वह हम दोनों देशों को एक नए शीतयुद्ध के कगार पर धकेलने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, कोरोना के कारण होने वाली तबाही के अलावा, वह अमेरिका के माध्यम से एक राजनीतिक वायरस भी फैल रही हैं।

यह राजनीतिक वायरस चीन पर हमला करने और धब्बा लगाने के हर अवसर का उपयोग कर रहा है। बीबीसी ने वांग के हवाले से लिखा है, कुछ राजनेताओं ने बुनियादी तथ्यों की पूरी तरह से अवहेलना की है और चीन को निशाना बनाते हुए कई झूठ भी गढ़े हैं।

हालांकि उन्होंने प्रकोप से निपटने के लिए वाशिंगटन और पेइचिंग के बीच सहयोग का आह्वान किया। वांग ने कहा, हम दोनों विश्व शांति और विकास के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी वहन करते हैं..चीन और अमेरिका सहयोग से लाभ उठाने और टकराव से हारने के लिए खड़े हैं।

आईएएनएस
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment