कोरोनावायरस की चपेट में आने से चीन में एक डॉक्टर की मौत, अब तक 41 लोगों ने गंवाई जान

Last Updated 25 Jan 2020 11:44:53 AM IST

चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस से शनिवार को एक डॉक्टर की मौत हो गयी।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार में चीन में कोरोनावायरस से किसी डॉक्टर के मरने की यह पहली घटना है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने रिपोर्ट में बताया है कि हुबेई शिन्हुआ अस्पताल में कार्यरत 62 वर्षीय डॉक्टर लियांग वुडोंग को 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिन बाद उनमें कोरोनावायरस के लक्षण पाये गये। अखबार ने बताया है कि चीन में सरकारी आंकड़ों से अधिक डॉक्टर इस संक्रमण से ग्रसित हैं।

चीन में कोरोनावायरस से पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और मौजूदा समय में इसने महामारी का रूप धारण कर लिया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में 1,287 लोग इस वायरस से ग्रसित हैं और अब तक 41 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष वर्ष दिसंबर में इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद चीन में कोरोना वायरस खतरनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आकड़ा हालांकि तेजी से बढ़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए कई देशों ने चीन की या के लिए अपने-अपने देश के नागरिकों को अलर्ट जारी किया है।

अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर,नेपाल में भी इस वायरस के मामले सामने आये हैं।

स्पूतनिक
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment