चीन में अज्ञात वायरस से दूसरे व्यक्ति की मौत

Last Updated 17 Jan 2020 04:35:18 PM IST

चीन में एक अज्ञात वायरस से दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई है। चीन में इस वायरस ने दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में लिया है और दो अन्य एशियाई देशों में भी यह वायरस दिखाई दिया।


स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मध्य चीनी शहर वुहान में बुधवार को 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वुहान कोरोना वायरस का केंद्र है।    

यह वायरस खतरे की घंटी है जिसका संबंध एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरीसिंड्रोम) से है जिसके चलते 2002-2003 में मुख्यभूमि चीन में 349 लोग मारे गए थे और हांगकांग में 299 लोग मारे गए। 

चीन में नये वायरस से जुड़े निमोनिया की चपेट में कम से कम 41 लोग आए हैं।      

वुहान स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि 12 लोग बीमारी से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है।      

थाईलैंड और जापान में भी इस वायरस के दो अन्य मामले सामने आए हैं।      

वुहान में अधिकारियों ने बताया कि एक सीफूड बाजार इस वायरस का केंद्र है। इसे एक जनवरी को बंद कर दिया गया था।

एएफपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment