ट्रम्प ने अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी से की मुलाकात

Last Updated 29 Nov 2019 12:18:35 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक अफगानिस्तान पहुंचकर राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी से मुलाकात की और यहां तैनात अमेरिकी सैनिकों से भी मिले।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अफगानिस्तान पहुंचकर राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी से मुलाकात की

अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘यह हमारी द्विपक्षीय मुलाकात थी। हमने पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का खात्मा करने समेत युद्ध के मैदान में हमारे संयुक्त सैन्य प्रयासों की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर चर्चा की। ट्रम्प ने इस लड़ाई में अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की।’’

ट्रम्प गुरुवार शाम यहां पहुंचे थे। काबुल से 50 किलोमीटर दूर मुख्य अमेरिकी एवं दोनों देशों के संयुक्त सैन्य अड्डे बागरम एयर बेस में बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने इस बात पर बल दिया कि, ‘‘अगर तालिबान शांति समझौते तक पहुंचने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को लेकर ईमानदार है तो उसे संघर्ष विराम स्वीकार करना चाहिए।’’

बैठक के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की और इस दौरान भाषण भी दिये।     

गनी ने कहा, ‘‘आतंकवाद का मुकाबला करने में लगातार प्रयासों और बलिदानों के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।’’

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का यह पहला अफगानिस्तान दौरा है।       

वार्ता
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment