भारत से ‘एक्सीडेंटल वॉर’ की आशंका से इनकार नहीं

Last Updated 13 Sep 2019 05:58:25 AM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले को लेकर भारत के साथ ‘एक्सीडेंटल युद्ध’ की आशंका से इनकार नहीं किया है।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (file photo)

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनसीएचआर) सम्मेलन में यहां भाग लेने आए कुरैशी ने स्वदेश रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर अचानक ही हो जाने वाली जंग को लेकर आशंका जाहिर की।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट से ‘अशांत क्षेत्र’ का दौरा करने की अपील की।

कुरैशी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत, दोनों ही संघर्ष के दुष्परिणामों से परिचित हैं। लेकिन तनाव के लगातार बढ़ने से आप एक्सीडेंटल वॉर की आशंका से इनकार नहीं कर सकते।

अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने मिशेल बैचलेट से कश्मीर के भारतीय व पाकिस्तानी दोनों क्षेत्रों का दौरा करने की अपील की है। 

आईएएनएस
जेनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment