बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 12 हजार मरीज अस्पताल में भर्ती

Last Updated 20 Aug 2019 05:03:41 AM IST

बांग्लादेश में 12 से 18 अगस्त के बीच करीब 12 हजार डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खुलासा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को किया।


बांग्लादेश में डेंगू का कहर (प्रतिकात्मक चित्र)

द डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राजधानी के मुकाबले ढाका के बाहर के अस्पतालों में डेंगू मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

24 घंटों के दौरान रविवार को शाम 8 बजे देशभर में 972 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं सिर्फ ढाका में इनकी संख्या 734 रही।

अस्पताल के अधीक्षक कमोदा प्रोसाद साहा ने कहा, 500 बेड वाला फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब 751 मरीजों को संभाल रहा है, जिनमें से 277 मरीज डेंगू के हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई और अब यह बाहरी जिलों में तेजी से फैल रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग राजधानी से विभिन्न जिलों में यात्रा करते हैं।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment