पाकिस्तान के साथ है चीन : कुरैशी

Last Updated 11 Aug 2019 07:02:37 AM IST

जम्मू-कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को रद्द करने के भारत के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने के पाकिस्तान के निर्णय का चीन ने समर्थन किया है।


पेइचिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ पाकिस्तान के विदेशमंत्री कुरैशी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट के अनुसार, चीन के दौर पर गए पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच शुक्रवार को बीजिंग में एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पेइचिंग हाल ही में कश्मीर में बढ़े तनाव को लेकर काफी चिंतित है।

शुक्रवार सुबह चीन की राजधानी पहुंचे कुरैशी ने इस सप्ताह की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के विशेष दज्रे को रद्द करने के भारत के फैसले के मद्देनजर चीन के अधिकारियों को पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया। एक बयान में वांग ने कहा, कश्मीर मुद्दा औपनिवेशिक इतिहास से जुड़ा एक विवाद है।

इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौते के आधार पर सही तरीके से शांति के साथ हल किया जाना चाहिए।
 

आईएएनएस
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment