सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों पर हमला

Last Updated 14 May 2019 06:07:24 AM IST

सऊदी अरब ने सोमवार कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अपतटीय क्षेत्र में उसके दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ है जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।


सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों पर हमला (प्रतिकात्मक चित्र)

संयुक्त अरब अमीरात के क्षेत्रीय सहयोगियों ने रविवार को फुजैरा शहर के अपतटीय क्षेत्र में रविवार को पोतों पर हुए कथित हमले की निन्दा की है। अमीरात के अधिकारियों ने घटना की प्रकृति के बारे में नहीं बताया और न ही यह बताया कि इसके पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है। अमेरिका ने आगाह किया था कि ईरान क्षेत्र में समुद्री यातायात को निशाना बना सकता है। इसी चेतावनी की पृष्ठभूमि में पोतों पर हमले की खबर आई है।

गौरतलब है कि ईरान की ओर से उत्पन्न कथित खतरे का मुकाबला करने के लिए फारस की खाड़ी में अमेरिका एक विमानवाहक पोत और बी-2 बमवषर्क विमानों की तैनाती कर रहा है।
छह देशों वाली खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी ने कहा कि ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतों से क्षेत्र में तनाव बढेगा और इसका नतीजा संघर्ष के रूप में निकल सकता है। बहरीन, मिस्र और यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार ने कथित हमले की निंदा की है।

एपी
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment