प्रधानमंत्री मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

Last Updated 22 Feb 2019 01:00:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग में योगदान देने और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए यहां शुक्रवार को 2018 का प्रतिष्ठित ‘सियोल पीस प्राइज’ प्रदान किया गया।


प्रधानमंत्री मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

यहां आयोजित एक भव्य समारोह में मोदी को यह पुरस्कार सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने प्रदान किया। इस अवसर पर मोदी के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।     

मोदी को यह पुरस्कार देते वक्त पुरस्कार समिति ने अपने संभाषण में भारतीय और वैश्विक अर्थ व्यवस्थाओं में वृद्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया। अमीर और गरीब के बीच की सामाजिक और आर्थिक खाई को कम करने के लिए ‘मोदीनॉमिक्स’ को श्रेय दिया।    

साथ ही समिति ने अन्य देशों के साथ सक्रिय नीति के जरिए क्षेत्रीय और वैश्विक शंति के क्षेत्र में उनके योगदान को भी श्रेय दिया।    

यह सम्मान पाने वाले मोदी 14वें व्यक्ति हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी जानी मानी हस्तियां और संगठन यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।   

इस पुरस्कार की स्थापना सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता के जश्न में 1990 में की गई थी।

भाषा
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment