पुलवामा अटैक: दुनियाभर के देशों ने की हमले की निंदा, पाक बोला- हमें इससे जोड़ना गलत

Last Updated 15 Feb 2019 09:48:46 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर किये गये आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही कड़ी निंदा के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का बिना किसी जांच के हमले को पाकिस्तान से जोड़ना गलत है।


पुलवामा अटैक: कई देशों ने की निंदा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले की पर चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में हमला गंभीर चिंता का विषय है। हमने घाटी में इस तरह की हिंसा की सदैव निंदा की है। हम भारतीय मीडिया और सरकार द्वारा हमले को बिना की जांच के पाकिस्तान से जोड़ने को पूरी तरह से खारिज करते हैं।’’



इससे पहले गुरुवार को भारत ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले को लेकर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) ने इस हमले का अंजाम दिया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों से पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों को प्रतिबंधित किये जाने का आहवान किया।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर की अगुवाई वाले आतंकी समूह को चलाने और उसके ढांचे को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने उसे पूरी स्वतंत्रता दी है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के तहत नामित आतंकवादी के रूप में और जेएएम प्रमुख मसूद अजहर सहित आतंकवादियों और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले आतंकी समूहों को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव का  समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से अपील को दृढ़ता से दोहराया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिका, रूस, फ्रांस समेत भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका, मालदीव ने इस कायरना हमले की कड़ी निंदा की है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कश्मीर के पुलवामा जिले में क्रूर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। वर्ष 1989 के बाद से जम्मू-कश्मीर में अब तक का यह सबसे भयानक आतंकी हमला। मैं नरेन्द्र मोदी और हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’



मालदीव के विदेश मामलों के मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शहीदों और घायलों के शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी प्रार्थना और संवेदना का व्यक्त करता हूं।’’

भारत में अमेरिका समेत विभिन्न देशों के राजदूतों ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है।

अमेरिकी राजदूत केन जुस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के साथ संघर्ष में उसके साथ खड़ा है।’’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी ¨नदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस हमले के प्रायोजकों और मुजरिमों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे संदेश में गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हैं। रूस दुख की इस घड़ी में भारत के साथ है और घायलों के शीघ स्वस्थ होने की कामना करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग को और अधिक मजबूत करने के लिए सदैय तैयार हैं।’’



रूसी दूतावास ने कहा, ‘‘हम आतंकवाद और उसके सभी रूप की कड़ी निंदा करते हैं। इन अमानवीय कृत्यों का मुकाबला निर्णायक और सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ बिना किसी दोहरे मापदंड के भारत के साथ खड़े हैं। हम पीड़ति परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।’’

भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जेग्लर ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता है।’’

इजरायल ने भी पुलवामा आतंकवादी  हमले की निंदा की है। इजरायल के भारत में राजदूत रॉन माल्का ने  आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ खड़े हैं। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के परिजनों, भारत के लोगों और भारत सरकार के प्रति हमारी गहरी संदवेदनाएं है।’’

भारत  ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में  सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले को लेकर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह  जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) ने इस हमले का अंजाम  दिया है। भारत ने संयुक्त  राष्ट्र और अन्य देशों से पाकिस्तान समर्थित आतंकी  समूहों को प्रतिबंधित  किये जाने का आवान किया है।

विदेश  मंत्रालय की ओर से जारी बयान में  कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर की अगुवाई वाले आतंकवादी समूह को चलाने और उसके ढांचे को मजबूत करने के  लिए उसे  परी स्वतंत्रता दी है।

विश्वभर में इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा हो रही है। 

 

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment