हैती में जेल के बाहर प्रदर्शन, 78 कैदी भागे

Last Updated 14 Feb 2019 06:46:54 AM IST

हैती में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के इस्तीफे की मांग को लेकर करीब एक हफ्ते से जारी प्रदर्शनों में छह कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।


पोर्ट ऑ प्रिंस में राष्ट्रपति मोइसे के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी करते प्रदर्शनकारी।

इस बीच मंगलवार को प्रदर्शनों के दौरान एक्विन शहर की एक जेल से सभी 78 कैदी फरार हो गए।

राष्ट्रीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन परिस्थितियों में कैदी जेल तोड़कर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब एक कैदखाने से लगे पुलिस थाने के सामने राष्ट्रपति मोइसे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे। इस बीच मंगलवार को राजधानी पोर्ट ऑ ¨प्रस में पुलिस और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष देखने को मिला। मंगलवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए, जिन्हें पुलिस ने तितर बितर किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुछ कारों को आग के हवाले कर दिया और दुकानों को लूट लिया। प्रदर्शनकारी भ्रष्टाचार की वजह से बढती सामाजिक असामानता को लेकर नाराज हैं।

एएफपी
पोर्ट ऑ ¨प्रस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment