अमेरिका ने पाक की खामियां गिनाई

Last Updated 01 Mar 2018 06:41:20 AM IST

अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान के एंटी मनी लॉन्डरिंग तथा आतंकियों को वित्तीय सहायता देने वाले से निपटने के प्रयासों की खामियों की ओर से संकेत किया है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान का ध्यान उसके भूभाग में मौजूद हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकी गुटों की मौजूदगी की ओर भी दिलाया ह

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की वरिष्ठ निदेशक लीजा कर्टिस ने सोमवार को पाकिस्तान के गृहमंत्री अहसान कुरैशी, विदेश सचिव तहमिना जंजुआ और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टीनेंट जनरल बिलाल अकबर के साथ बातचीत की और मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका की दक्षिण एशिया रणनीति का लक्ष्य स्थिर और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान है.

यहां अमेरीकी दूतावास की ओर से जारी बयान में आतंकवाद विरोधी नीति को लागू करने में पाकिस्तान की खामियों के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की दीर्घकालिक चिंताओं को दोहराया गया है. सुश्री कर्टिस ने पाकिस्तान सरकार से उसके भूभाग में मौजूद हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकी गुटों की निरंतर मौजूदगी से निपटने का अनुरोध किया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment