उ. कोरिया पर लगेगा सबसे कड़ा प्रतिबंध

Last Updated 08 Feb 2018 06:14:27 AM IST

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बुधवार को कहा कि उनका देश बहुत जल्द उत्तर कोरिया के खिलाफ अब तक के सबसे कड़े और अत्यंत आवामक प्रतिबंधों का ऐलान करेगा.


अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस (file photo)

साथ ही पेंस ने कहा, प्योंग्यांग के शासन को आगामी ओलंपिक में हावी होने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

उत्तर कोरिया में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से पहले जापान में बोलते हुए पेंस ने कहा, टोक्यो के साथ काम करते हुए अमेरिका उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव बनाने के अपने अभियान को और तेज करेगा.

पेंस ने कहा, मैं घोषणा करता हूं कि अमेरिका बहुत जल्द उत्तर कोरिया पर सबसे कड़े और सबसे आवामक आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान करेगा.

पेंस का यह तीन दिवसीय दौरा क्षेत्र में अपने सहयोगी जापान के साथ संबंधों को मजबूत करने और उत्तर कोरियाई शासन पर दबाव बनाने के मद्देनजर है.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment