ताइवान में 6.4 की तीव्रता का भूकंप का झटका, दो की मौत

Last Updated 07 Feb 2018 03:18:24 AM IST

ताइवान के तटवर्ती शहर हुआलीन में आये जबरदस्त भूकंप में दो लोगों की मौत हो गयी तथा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.


ताइवान में भूकंप का तेज झटका

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भूकंप में 214 लोग घायल हुए हैं.

ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने कैबिनेट और संबंधित मांलयों को आपदा राहत कार्य तेज करने के लिए कहा है.



अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने कहा कि ताइवान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी थी.

संस्थान ने बताया कि इसका केन्द्र जमीन से एक किलोमीटर नीचे था. भूकंप के बाद कई और झटके महसूस किये गये लेकिन सुनामी की चेतावनी नहीं है.

गौरतलब है कि ताइवान में 2016 में आये भूकंप में एक सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 1999 के जबरदस्त भूकंप में दो हजार से अधिक लोग मारे गये थे.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment