पाक सुरक्षा की स्थिति को सुधारे : चीन

Last Updated 06 Feb 2018 04:38:13 PM IST

चीनी शिपिंग कंपनी के कर्मचारी की कराची में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद चिंतित चीन ने आज पाकिस्तान से उसके हजारों नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है जो पाकिस्तान में काम करते हैं.


पाक सुरक्षा की स्थिति को सुधारे : चीन (फाइल फोटो)

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां कहा, '' हाल में पाकिस्तान ने आतंकवाद रोधी और सामाजिक सुरक्षा प्रबंधन को लेकर कार्रवाई की है.''
उनसे पूछा गया था कि कल की गोलीबारी के बाद क्या चीन को पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा का भरोसा है?

उन्होंने कहा, ''हम प्रासंगिक कार्रवाइयों और घरेलू सुरक्षा तथा स्थिरता को महफूज रखने के लिए पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. हमें उम्मीद है और हमारा मानना है कि पाकिस्तान अपने यहां चीनी संस्थानों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपाय करना जारी रखेगा.''

पाकिस्तान में कराची के जमजमा पार्क के नजदीक क्लिफटन में कार सवार 46 वर्षीय चेन झुस को एक बंदूकधारी ने गोली मार दी थी. उनके साथ कार में सफर कर रहा अन्य चीनी नागरिक भी जख्मी हो गया था.

अस्पताल में चेन की मौत हो गई थी.

गेंग ने कहा कि कराची में मौजूद चीनी राजनयिक अस्पताल गए थे. उन्होंने पाकिस्तानी पुलिस से जल्द से जल्द मामला सुलझाने और अपराधियों को इंसाफ के दायरे में लाने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ''हम चीनी नागरिकों के खिलाफ हिंसा की कडी निंदा करते हैं और हम मामले की प्रगति पर कडी नजर रखेंगे और परिवार को जरूरी सहायता मुहैया कराएंगे.''

उन्होंने कहा कि चीन घटना पर पाकिस्तान के साथ संपर्क में है.



दिन दहाडे हुई इस घटना ने चीन कों चिंतित कर दिया है क्योंकि पाकिस्तान में हजारों चीनी कर्मचारी काम करते हैं.

पाकिस्तानी सेना ने चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशेष बल गठित किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment