सईद ने पाक सरकार को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी

Last Updated 06 Feb 2018 06:11:53 AM IST

प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी.


मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद (file photo)

सईद ने कहा कि वह कश्मीरी लोगों के लिये लड़ना बंद नहीं करेगा.
सईद ने लाहौर में एक रैली में कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो आए और करे. लेकिन मैं 2018 को कश्मीरियों के लिये समर्पित करना बंद नहीं करूंगा.’’
सईद ने कहा, ‘‘अगर आपने हमें दबाने का प्रयास किया तो हम और मजबूत होकर उभरेंगे.’’
सईद को अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था.

उसने कश्मीर मुद्दे पर अपनी भूमिका नहीं निभाने के लिये अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आलोचना की.
सईद ने कहा, ‘‘अगर आप कश्मीर की स्वतंत्रता के लिये काम करने का संकल्प जताते हैं तो हम आपको (शरीफ को) फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये प्रयास शुरू कर सकते हैं.’’ 
सईद ने यह भी दावा किया कि अमेरिका और भारत के दबाव की वजह से ‘‘पाकिस्तान में हमारा मीडिया कवरेज प्रतिबंधित है.’’
सईद को पाकिस्तान ने गत नवंबर में नजरबंद किया था. उसके सिर पर एक करोड डॉलर का इनाम घोषित है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment