चीन ने अमेरिकी परमाणु रिपोर्ट की आलोचना की, शीतयुद्ध की मानसिकता छोडने को कहा

Last Updated 04 Feb 2018 09:19:37 PM IST

चीन ने अमेरिका से शीत युद्ध की मानसिकता छोडने और उसके सैन्य विकास पर एक निष्पक्ष नजरिया बनाने को कहा है.


चीन ने अमेरिकी परमाणु रिपोर्ट की आलोचना की (फाइल फोटो)

चीन ने पेंटागन की उस रिपोर्ट की आलोचना की है जिसमें बींजिंग को एशिया में अमेरिकी हितों के खिलाफ एक बडी चुनौती के तौर पर दिखाया गया है.

पेंटागन ने शुक्रवार को 'न्यूकलियर पोस्चर रिव्यू' जारी किया जिसमें इसने कहा है कि अमेरिका चीन को इस निष्कर्ष पर पहुंचने से रोकना चाहता है कि परमाणु हथियारों का किसी तरह का इस्तेमाल हालांकि सीमित मात्रा में स्वीकार्य है.

चीन ने कहा कि यह अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट का पुरजोर विरोध करता है.

साल 2010 से पेंटागन की प्रथम रिपोर्ट में चीन को एशिया में अमेरिकी हितों के लिए सबसे बडी चुनौती बताया गया है. यह 74 पन्नों की रिपोर्ट है.

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा कि अमेरिकी दस्तावेज ने संभवत: चीनी विकास के पीछे के इरादों का आकलन किया है और चीन की परमाणु क्षमता को खतरे के तौर पर पेश किया है.


 
उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि अमेरिका अपनी शीत युद्ध की मानसिकता छोडेगा, परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी खुद की खास और प्राथमिक जिम्मेदारी को निभाएगा, चीन के सामरिक इरादों को सही से समझेगा और चीन की राष्ट्रीय रक्षा और सैन्य विकास पर एक निष्पक्ष विचार बनाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment