क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे ने आत्महत्या की

Last Updated 02 Feb 2018 10:18:02 AM IST

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट ने हवाना में आत्महत्या कर ली. कास्त्रो डियाज बलार्ट (68) का शव गुरुवार सुबह मिला. वह अवसाद से जूझ रहे थे.


फिदेल कास्त्रो के बेटे ने किया सुसाइड (फाइल फोटो)

उन्हें 'फिदेलिटो' नाम से जाना जाता था. वह फिदेल कास्त्रो की पहली संतान थे.

फिदल कास्त्रो का नवंबर 2016 में निधन हो गया था.

बीबीसी के मुताबिक, कास्त्रो डियाज बलार्ट परमाणु भौतिकशास्त्री के तौर पर कार्य कर रहे थे.

क्यूबा के आधिकारिक समाचार पत्र ग्रानमा के मुताबिक, "फिदेल कास्त्रो डियाज बलार्ट ने आज सुबह अपनी जान ले ली. चिकित्सकों का एक समूह पिछले कई महीनों से उनका इलाज कर रहा था. वह अवसाद से जूझ रहे थे."



वह क्यूबा काउंसिल ऑफ स्टेट के वैज्ञानिक सलाहकार थे. वह क्यूबा की अकादमी ऑफ साइंसेज के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

उन्होंने अपने जीवनकाल में कई किताबें लिकीं.

टेलीविजन पर प्रसारित ऐलान के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार परिवार द्वारा नियोजित होगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment