यमन में कार बम विस्फोट, 15 सैनिक मरे

Last Updated 30 Jan 2018 05:02:45 PM IST

यमन के शाबवा प्रांत में मंगलवार को एक सैन्य जांच चौकी पर हुए आत्मघाती कार बम धमाके में 15 यमनी सैनिकों की मौत हो गई.


(फाइल फोटो) यमन में कार बम विस्फोट, 15 सैनिक मरे

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक स्थानीय सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया, "शाबवा प्रांत के नोखान इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी हुई कार समेत खुद को उड़ा लिया जिसमें 15 सैनिकों की मौत हो गई."
 
अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे यमन में मौजूद अलकायदा की इकाई को जिम्मेदार बताया है.

यूएई समर्थित सरकारी बलों ने अलकायदा आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को कड़ा कर दिया है, जिसके बाद से वे यमन के दक्षिणी प्रांतों की सुरक्षा चौकियों पर लगातार हमले कर रहे हैं.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment