सीपीईसी के मतभेदों को सुलझाने के लिए भारत से बातचीत को तैयार: चीन

Last Updated 29 Jan 2018 03:25:21 PM IST

चीन ने आज कहा कि वह 50 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारा सीपीईसी को लेकर मतभेदों को सुलझाने के लिए वह भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है.


सीपीईसी पर भारत से बातचीत को तैयार: चीन (फाइल फोटो)

चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावाले ने ग्लोबल टाइम्स को दिये साक्षात्कार में कहा था कि सीपीईसी को लेकर मतभेदों पर लीपापोती नहीं की जानी चाहिए. इस साक्षात्कार के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन इस संबंध में भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है.

चुनयिंग ने कहा, ''मैंने संबंधित रिपोर्ट देखी है. सीपीईसी के संबंध में चीन ने अपनी स्थिति बार-बार दोहराई है. चीन और भारत के बीच मतभेदों को लेकर चीन हमेशा संवाद के लिए तैयार रहा है ताकि इनका समुचित समाधान निकाला जा सके और इससे हमारे सामान्य राष्ट्रीय हित प्रभावित नहीं हों. इसी में दोनों देशों का फायदा है.''



उन्होंने कहा, ''सीपीईसी एक आर्थिक सहयोग परियोजना है. इसमें किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाया गया है. हमें उम्मीद है कि भारत इसका ध्यान रखेगा. हम भारत के साथ तालमेल मजबूत करने के लिए तैयार हैं.''

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment