ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति की सजा बरकरार

Last Updated 25 Jan 2018 09:22:06 AM IST

ब्राजील की अदालत ने बुधवार को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार देश के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनाकियो लूला डा सिल्वा की सजा बरकरार रखी है.


ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति की सजा बरकरार

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अभी तक इस मामले में तीन में से दो न्यायाधीशों ने ही वोट किया है जबकि तीसरे न्यायाधीश को वोट करना बाकी है लेकिन यदि तीसरा वोट लूला के पक्ष में जाता भी है तो भी नतीजों पर फर्क नहीं पड़ेगा.
 
न्यायाधीशों ने कहा कि लूला ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से घूस में अपार्टमेंट लेकर कानूनों का उल्लंघन किया है.

बीबीसी के मुताबिक, न्यायाधीशों ने साढ़े नौ साल की सजा को बढ़ाकर 12 साल और एक महीना कर दिया है.

हालांकि, लूला इस संबंध में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

उन्होंने फैसले से पहले कहा कि वह ब्राजील के लोगों के सम्मान के लिए मरते दम तक संघर्ष जारी रखेंगे.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment