आईएस आतंकी सिद्धार्थ धर वैश्विक आतंकी घोषित

Last Updated 25 Jan 2018 04:26:57 AM IST

अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के भारतीय मूल के आतंकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है.


आईएस आतंकी सिद्धार्थ (file photo)

माना जाता है कि धर ने संगठन के खूंखार आतंकी ‘जेहादी जॉन’ कहे जाने वाले मोहम्मद एमवाजी की जगह ली है.

इस्लाम धर्म अपनाने वाला ब्रिटिश हिन्दू धर अब अबू रुमायसाह के नाम से जाना जाता है. धर ब्रिटेन में पुलिस जमानत से फरार होकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 2014 में सीरिया चला गया था.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि माना जाता है कि वह जनवरी 2016 में आईएस के उस वीडियो में नकाबपोश आतंकी था जिसमें ब्रिटेन के लिए जासूसी के आरोपी कई कैदियों की जान ली गई थी.

‘जेहादी जॉन’ के रूप में कुख्यात एमवाजी 2015 में रक्का में हवाई हमले में मारा गया था. अमेरिका ने धर के साथ बेल्जियम-मोरक्को नागरिक अब्देलतीफ गाइनी को भी वैश्विक आतंकी घोषित किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि अमेरिका ने आईएस के दो सदस्यों-धर और गाइनी को वैश्विक आतंकी घोषित किया और उन पर अमेरिकी नागरिकों या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक आतंकी कृत्यों का जोखिम पैदा करने या इनको अंजाम देने पर प्रतिबंध लगाया गया. धर को ‘नया जेहादी जॉन’ कहा जाता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment