पाकिस्तान में अमेरिका का ड्रोन हमला, हक्कानी कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

Last Updated 24 Jan 2018 03:30:05 PM IST

अमेरिका ने अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में आज ड्रोन हमला किया, जिसमें हक्कानी नेटवर्क के कमांडर और दो अन्य मारे गए.


(फाइल फोटो)

अमेरिका की इस कार्रवाई को ट्रंप का पाकिस्तान को सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के हांगु जिले और ओराकजयी एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए.

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजीरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गए.

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया गया था.

ओराकजयी एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था.

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के शुरू में कहा था कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करने के चलते ट्रंप ने पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई थी और वॉशिंगटन से उसे मिलने वाली मदद भी रोक दी थी.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment