जापान में हिमस्खलन, सैनिक की मौत

Last Updated 24 Jan 2018 05:33:10 AM IST

मध्य जापान में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर एक जापानी सैनिक की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए.


हिमस्खलन में मारे गए जापानी सैनिक के शव को बर्फ के बीच से निकालते ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के जवान.

रक्षामंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने बताया, घायलों में छह लोग जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) के सदस्य हैं जो शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे थे. घटना के समय इस पर्यटक स्थल पर काफी लोग थे और ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उपर से चट्टानों के टुकड़े गिरने लगे तथा इसके बाद हिमस्खलन शुरू हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्वालामुखी विस्फोट के बाद हुए हिमस्खलन से एक सैनिक की मौत हो गई. चट्टानों के टुकड़ों की चपेट में आकर 14 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत काफी गंभीर बताई गई है.

विस्फोट के बाद इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और इस स्टेशन पर पर्यटक लगभग आधे घंटे तक फंसे रहे. लगभग 80 पर्यटकों को बाद में हेलीकॉप्टर के जरिए बाहर निकाला गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या ज्वालामुखी विस्फोट से यह हिमस्खलन हुआ है लेकिन दोनों घटनाएं एक साथ हुईं.

इस पर्यटक स्थल का चेतावनी स्तर 3 का था जिसका अर्थ है कि यहां पर्यटक नहीं चढ़ सकते और न ही स्कीइंग कर सकते हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment