कजाकिस्तान में बस में आग लगने से 52 लोगों की मौत

Last Updated 18 Jan 2018 01:39:22 PM IST

पश्चिमी कजाकिस्तान में एक यात्री बस में आज आग लग जाने से 52 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी देश के आपात सेवा मंत्रालय ने दी.


फाइल फोटो

मंत्रालय ने हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया है.

बयान में मंत्रालय ने कहा, ‘‘18 जनवरी को सुबह करीब साढे दस बजे अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 4.30 बजे एक बस में आग लग गई. बस में 55 यात्री और दो चालक थे. ’’
   
इसमें कहा गया, ‘‘पांच यात्रियों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई. शेष की मौत हो गई.’’

आपात सेवा मंत्रालय के अधिकारी रूसलान इमानकुलोव के अनुसार, बस के चालक ने बताया कि यात्री उजबेक नागरिक थे. उन्होंने बताया कि बस में आग लगी और तेजी से फैल गई.

रूसी और कजाख मीडिया में प्रसारित वीडियो में बर्फीले ढलान पर खडी बस से गहरा धुआं निकलता नजर आ रहा है. बाद में ली गई तस्वीर में बस पूरी तरह जली नजर आ रही है.

मंत्रालय ने बस को हंगरी में निर्मित ‘इकारस’ वाहन बताया है. पूर्व सोवियत देशों में अब भी इकारस का बहुतायत में उपयोग हो रहा है जबकि ये बसें कई दशक पुरानी हो चुकी हैं.
बस रूसी शहर समारा से दक्षिणी कजाखस्तान के शिमकेन्द जा रही थी.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment