भारत उच्च सैन्य क्षमता और आक्रामकता वाला पड़ोसी : पाकिस्तान

Last Updated 16 Jan 2018 06:54:03 PM IST

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने भारत को "उच्च सैन्य क्षमता और बढ़ती आक्रामकता वाला पड़ोसी" करार देते हुए उस पर दोनों देशों के बीच शांति की गुंजाइश कम करने का आरोप लगाया है.


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने विदेश नीति और देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में नेशनल असेंबली में कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा के पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बल, साजोसामान और विशाल सेना तैनात कर रखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के मामलों की दृष्टि से 2017 सबसे खराब वर्ष रहा है.     

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, भारत इस समय उच्च सैन्य क्षमता और बढती आक्रामकता वाला पड़ोसी है. भारत की वर्तमान सरकार के पाकिस्तान विरोधी रवैये ने दोनों देशों के बीच शांति की गुंजाइश काफी कम कर दी है.    

दस्तगीर ने कहा कि अमेरिका हमेशा से पाकिस्तान को यह भरोसा दिलाने का प्रयास करता रहा है कि भारत उसके लिए खतरा नहीं है लिहाजा उसे अपना रणनीतिक रूख बदल लेना चाहिए लेकिन वास्तविकता नहीं बदली और इस समय भारत की क्षमता और मकसद दोनों पाकिस्तान के खिलाफ हैं.     



रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच आमने-सामने शालीन लेकिन स्पष्ट बातचीत का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है और अमेरिका ने यह आरोप लगाकर अफगानिस्तान में हार का ठीकरा उसके सिर पर फोड़ने का प्रयास किया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment