काबुल में भारतीय दूतावास में रॉकेट गिरा, सभी सुरक्षित

Last Updated 16 Jan 2018 01:41:09 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में आज रात एक रॉकेट गिरा जिससे आईटीबीपी की बैरकों को नुकसान पहुंचा, लेकिन मिशन के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.


काबुल में भारतीय दूतावास (file photo)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रात यह जानकारी दी.

सुषमा ने कहा कि चांसरी कम्पाउंड में रॉकेट आकर गिरा.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि रॉकेट ने तीन मंजिला आईटीबीपी की बैरकों की छत को नुकसान पहुंचाया. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सभी भारतीय और दूतावास कर्मी सुरक्षित हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना में कोई आग नहीं लगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में एक ढांचे को थोडा नुकसान हुआ.’’
कुमार ने यह भी बताया कि वहां भारत के चार्ज डि अफेयर्स ने बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या हमले में भारतीय दूतावास को ही निशाना बनाया गया था जो कि अफगानिस्तान की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में स्थित है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment