यूएन में भारत के दूत सैयद अकबरुद्दीन का ट्विटर अकाउंट हैक

Last Updated 14 Jan 2018 11:47:37 AM IST

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत के स्थायी प्रतिधिनि सैयद अकबरुद्दीन का ट्विटर अकांउट हैक होने का मामला सामने आया है.


सैयद अकबरुद्दीन (फाइल फोटो)

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट पर रविवार तड़के पाकिस्तान के झंडे और वहां के राष्ट्रपति ममनून हुसैन की तस्वीर पोस्ट कर दी. इसके साथ ही उनके

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को चिन्हित करने वाला नीला निशान भी गायब कर दिया. हैकरों ने इसके साथ ही उनके अकाउंट पर तुर्की भाषा में कुछ ट्विटर संदेश भी लिखा. हालांकि कुछ समय बाद ये तस्वीरें हटा दी गयी हैं और ट्वीट भी मिटा दिया गया.

ऐसा समझा जा रहा है कि यह हरकत किसी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन की है जो भारत पर साइबर हमले की फिराक में रहते हैं. हालांकि कुछ समय बाद ये दोनों तस्वीरें हटा दी गयीं.

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2016 में देश में कुल 199 सरकारी वेबसाइटें हैक की गयीं. 2013 से लेकर 2016 के बीच अब तक देश में 700 से अधिक सरकारी वेबसाइटों की हैंकिंग हो चुकी है.

पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की वेबसाइट हैक कर ली गयी थी हालांकि सुरक्षा को गंभीर खतरा देखते हुए कम्यूटर इमरजेंसी रेसपांस टीम ने तुंरत ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment