बांग्लादेश : प्रधानमंत्री कार्यालय के पास 3 आतंकवादी मारे गए

Last Updated 12 Jan 2018 03:53:13 PM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यालय के पास स्थित आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने पर शुक्रवार को देश की अपराध रोधी एलीट फोर्स के छापे में तीन आतंकवादी मारे गए.


(फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के महानिदेशक बेनजीर अहमद ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यालय के पास तीन आतंकियों की मौत की पुष्टि की है.

अहमद ने संवाददाताओं से कहा, "जिस इमारत में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसकी पांचवीं मंजिल पर तीन आतंकियों के शवों को देखा गया."

अहमद ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का संदेह होने पर एक घर को घेर लिया. आतंकियों ने गोलियां चलाईं और एक ग्रेनेड फेंका जिसमें आरएबी के दो जवान घायल हो गए.

जवानों ने जब आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने कई बम फेंके.

घर के मालिक सहित कम से कम तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.



यह पता नहीं चल पाया है कि छापे के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने कार्यालय में थीं या नहीं. प्रधानमंत्री का कार्यालय घटनास्थल से आधा किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित है.

आरएबी के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि आरएबी की एक बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर काम कर रही है. मौके पर कुछ आईईडी विस्फोटक भी पाए गए हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment