पाकिस्तान में मौजूदगी बढ़ा रहा है आईएस

Last Updated 09 Jan 2018 05:32:52 AM IST

इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह पाकिस्तान के समक्ष एक बड़ा खतरा बन रहा है और बेहद खतरनाक ढंग से देश में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है.


पाक में मौजूदगी बढ़ा रहा है आईएस

एक थिंक टैंक की रिपोर्ट में यह कहा गया.

पाकिस्तान इस बात से इनकार करता आया है कि देश में आईएस की संगठित मौजूदगी है. हालांकि आतंकी समूह का दावा है कि हाल के वर्षो में बलूचिस्तान में हुए कई हमलों को उसी ने अंजाम दिया है.

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज (पीआईपीएस) की सुरक्षा रिपोर्ट में रविवार को कहा गया कि आईएस, जो विशेष तौर पर उत्तरी सिंध और बलूचिस्तान में सक्रि य है, वह पिछले वर्ष चीन के दो नागरिकों के अपहरण तथा हत्या की घटना में भी शामिल था.

स्पेशल रिपोर्ट 2017 में सुरक्षा विश्लेषण के निष्कषरे को पीआईपीएस ने साझा किया. यह पाकिस्तान के समक्ष पेश सुरक्षा चुनौतियों की झलक देती है.

इसमें कहा गया, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, जमातुल अहरर और अन्य ने इसी तरह के लक्ष्यों के साथ 58 फीसदी हमलों को अंजाम दिया जबकि 37 फीसदी और पांच फीसदी हमलों को विद्रोहियों और हिंसक जातीय समूहों ने अंजाम दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment