ट्रंप ने पाकिस्तान से आतंकवादियों के पनाहगाह को खत्म करने को कहा : सीआईए

Last Updated 08 Jan 2018 02:47:48 AM IST

सीआईए के निदेशक माइक पोम्पियो के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को नेस्तनाबूद करने को कहा है.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

अमेरिका ने अफगान तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूहों के साथ-साथ उनके पनाहगाहों को नष्ट करने में विफल रहने को लेकर पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर के सुरक्षा सहयोग को फिलहाल रोकने का निर्णय किया है.

सीबीएस  के अनुसार पोम्पियो ने कहा, हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से देश के भीतर आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराया जाना जारी है, जो अमेरिका के लिए खतरा है. 

उन्होंने कहा, हम पाकिस्तानियों को यह सूचित करने में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं कि यह नहीं चलने वाला है. ऐसे में इस सशर्त सहायता के लिए हमने उन्हें एक मौका दिया है. अगर वह समस्या सुलझा लेते हैं तो हमें उनके साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment