ईरान के कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन

Last Updated 30 Dec 2017 10:12:06 AM IST

ईरान के कई शहरों में आज प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.


ईरान के कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन

ईरान की समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2009 में विवादित चुनावों के विरोध में प्रदर्शनों के बाद यह पहली बार है जब लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जताया है.
             
पुलिस ने पश्चिमी शहर केरमानशाह में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का भी प्रयास किया. राजधानी तेहरान में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. 
                 
ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार सरकार के खिलाफ हो रहे यह विरोध प्रदर्शन राजधानी तेहरान समेत पूर्वोत्तर के कई शहरों में फैल चुके हैं. ईरान में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अब कई मुद्दों को उठाया जा रहा है. इसमें अब सीरिया और इराक में ईरान की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 


            
इसी बीच, अमेरिका ने ईरान में शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए सभी देशों से बुनियादी

अधिकारों और भ्रष्टाचार के अंत की मांग कर रहे ईरानी लोगों का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने की अपील की है.

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment