गैलप सर्वे में पुरूषों में सबसे ज्यादा सराहे गए बराक ओबामा और महिलाअों में हिलेरी क्लिंटन

Last Updated 28 Dec 2017 10:39:01 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका में सबसे सराहे गए पुरूष हैं जबकि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन देश की सबसे ज्यादा सराही गई महिला हैं.


फाइल फोटो

गैलप ने आज प्रकाशित अपने नये सर्वेक्षण के आधार पर यह बात कही है.
    
गैलप के वार्षिक सर्वेक्षण में ओबामा लगातार 10वीं बार शीर्ष पर रहे हैं जबकि हिलेरी लगातार 16वें वर्ष सबसे ज्यादा सराही गई महिला चुनी गयी हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
     
सर्वेक्षण में वोट देने वाले 17 प्रतिशत अमेरिकियों का मानना है कि वह ओबामा को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.  पिछले वर्ष ओबामा को 22 प्रतिशत वोट मिले थे.


     
ट्रंप 14 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे जबकि पोप फ्रांसिस को तीसरा स्थान मिला है.
     
वोट करने वालों में से नौ प्रतिशत लोगों का मानना है कि हिलेरी सबसे सराही गई महिला हैं, जबकि देश की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा सात प्रतिशत के साथ दूसरे और चार फीसदी वोटों के साथ ओपरा विन्फ्रे तीसरे स्थान पर हैं.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment