मिस्र में 15 आतंकवादियों को फांसी

Last Updated 27 Dec 2017 05:28:37 PM IST

मिस्र ने सिनाई प्रायद्वीप में सुरक्षा बलों पर हमलों के दोषी 15 आतंकवादियों को फांसी दे दी है.


मिस्र में 15 आतंकवादियों को फांसी (फाइल फोटो)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में सिनाई प्रांत में हुए हमलों के दोषियों को देश के उत्तर स्थित दो जेलों में फांसी की सजा दी गयी जहां उन्हें कैद करके रखा गया था. उन्हें सैनिकों की हत्या, घात लगाकर हत्या करने और सैन्य वाहनों को नष्ट करने का दोषी करार दिया गया था.       

मिस्र में 2015 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या को आतंकवादियों को फांसी दी गयी है.

गौरतलब है कि सिनाई पिछले कुछ वर्षों से आतंकवाद से प्रभावित रहा है. इस दौरान इस्लामिक स्टेट समेत कई जिहादी समूहों ने सेना, पुलिस और न्यायाधीशों को निशाना बनाया है.



पिछले सप्ताह आईएस ने एंटी टैंक मिसाइल से हमला करके एक हेलिकॉप्टर को उड़ा दिया था जिससे सेना के एक अधिकारी की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. इससे पहले नवंबर में एक मस्जिद पर बम और बंदूकों से हुए हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी जिसके बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी ने सेना को सिनाई में स्थिति पर नियांण के लिए तीन माह का समय और जरूरत पड़ने पर क्रूर हमले करने के निर्देश दिए.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment