पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को बुलाया

Last Updated 27 Dec 2017 06:21:24 AM IST

पाकिस्तान ने भारतीय सेना की ओर से की गई अकारण गोलीबारी को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए मंगलवार को भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को सम्मन किया और उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया कि भारतीय कमांडो ने नियंत्रण रेखा पार कर एक साहसी अभियान को अंजाम दिया.


पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को बुलाया

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, भारतीय कार्रवाई का पाकिस्तानी पक्ष ने माकूल जवाब दिया और उनकी बंदूकों को खामोश कर दिया.

उसने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि भारतीय सेना के कमांडो जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर अंदर गए और एक पाकिस्तानी चौकी को तबाह कर दिया.

विदेश विभाग ने कहा, भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पार कर कार्रवाई किए जाने के फर्जी दावे उनकी कोरी कल्पना हैं और यह नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द के लिए प्रतिकूल असर डालने वाले हैं.

बयान में कहा गया है कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को सम्मन किया और रखचिकरी सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से किए गए संघर्ष विराम के कारण उल्लंघन की निंदा की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment