कोरियाई प्रायद्वीप पर इकट्ठा हो रहे हैं तूफानी बादल, अमेरिकी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहे : जिम मैटिस

Last Updated 24 Dec 2017 06:32:31 AM IST

उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों से फैले तनाव को कूटनीतिक रास्ते से सुलझाने की कोशिश के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने शनिवार को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर तूफानी बादल इकट्ठा हो रहे हैं.


अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस (file photo)

उन्होंने सैनिकों से कहा, अमेरिकी सेना को युद्ध के लिए तैयार होकर अपने हिस्से का काम जरूर करना चाहिए.

मैटिस ने सैनिकों से तैयार रहने का आह्वान करने के दौरान संघर्ष के बारे में कोई बयान नहीं दिया लेकिन कहा कि युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक रास्ता ही सबसे अच्छा अवसर होता है.

मैटिस ने 82वें एयरबोर्न डिविजन्स हॉल ऑफ हीरोज में वहां मौजूद कई दर्जन सैनिकों और वायुसेना से जुड़े कर्मियों से कहा, मेरे बेहतरीन युवा सैनिकों, एक मात्र रास्ता यह है कि हमारे राजनियक संबंधित अधिकारी से बात करें लेकिन आप आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें.

रक्षामंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के खिलाफ नए कड़े प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दे दी है.

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment