पाकिस्तान ने 43 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

Last Updated 16 Dec 2017 05:31:21 AM IST

पाकिस्तान ने अरब सागर में कथित तौर पर उसकी जल सीमा में मछली पकड़ रहे 43 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया.


पाकिस्तान ने 43 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने शनिवार कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय मछुआरों की सात नौकाओं को भी जब्त कर लिया है.

पाकिस्तान मेरीटाइम सिक्योरिटी फोर्स (पीएमएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि मछुआरों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें गोदी पुलिस के हवाले कर दिया गया. कमांडर वाजिद नवाज चौधरी ने कहा, गोदी पुलिस अब उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पूरी संभावना है.

पाकिस्तानी जल सीमा में मछली पकड़ने के आरोप में पीएमएसएफ ने पिछले एक महीने के दौरान 144 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. नई गिरफ्तारियों के बाद ऐसे गिरफ्तार भारतीय मछुआरों की संख्या इस साल 400 तक पहुंच सकती है.

प्रवक्ता ने कहा कि अरब सागर में पाकिस्तानी नौवहन सीमा के पास पीएमएसएफ अभ्यास कर रही थी, तभी भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया. चौधरी ने कहा, भारतीय मछुआरों को जब हमारी जल सीमा में देखा गया तो हमने स्पीड बोट और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया.

उन्होंने कहा कि पीएमएसए ने 10 नवम्बर को 55 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी नौ नौकाए जब्त की थीं. 12 नवम्बर को चार नौकायें जब्त की गयी थीं और 23 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment