ईरान में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

Last Updated 12 Dec 2017 05:05:06 PM IST

ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत केरमान में आज 6.2 की तीवता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जानकारी ईरान के भूकंप विज्ञान केंद्र ने मीडिया के माध्यम से दी.


ईरान में भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

फार्स न्यूज एजेंसी  ने देश के आपात सेवा प्रमुख के हवाले से कहा कि रावर कस्बे में एक घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया और छह गांवों में पुराने घरों को नुकसान पहुंचा.

भूकंप का केन्द्र प्रांतीय राजधानी केरमान के उत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर हेजदाक कस्बे के पास रहा. भूकंप स्थानीयसमयानुसार दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर आया. भूकंप का केन्द्र तेहरान से करीब 800 किलोमीटर दूर था.

आईएसएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि प्रांत के कुछ इलाकों में स्कूल बंद कर दिये गये.



इस भूकंप से 24 घंटे से भी कम समय पहले इराक की सीमा से सटे करमानशाह प्रांत में रिक्टर पैमाने पर छह तीवता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

करमानशाह में 12 नवंबर में 7.3 तीवता का भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 620 लोगों की मौत हुई थी.

 

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment