‘डोकलाम’ को सुलझाना द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को दर्शाता है : वांग

Last Updated 12 Dec 2017 07:02:40 AM IST

चीन के विदेशमंत्री वांग यी का कहना है कि रणनीतिक हित छोटे-मोटे तनावों के मुकाबले ज्यादा बड़े हैं और डोकलाम गतिरोध को कूटनीतिक रास्ते से सुलझाया जाना देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को निरूपित करता है.


चीन के विदेशमंत्री वांग यी

नई दिल्ली में सोमवार को होने वाली रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रियों की वार्ता में शामिल होने के लिए अपनी रवानगी से पहले वांग ने कहा, चीन हमेशा दो देशों के बीच अच्छे पड़ोसी व्यवहार और मित्रता को तरजीह देता है क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के बड़े पड़ोसी और पुरातन सभ्यताएं हैं.

वांग ने कहा़, भारत-चीन के बीच रणनीतिक हित  छोटे-मोटे गतिरोधों के मुकाबले बहुत बड़े हैं.

पेइचिंग के रुख के मुताबिक, पिछले सप्ताह एक सिम्पोजियम में वांग ने कहा, हमने चीन के डोकलाम क्षेत्र में भारतीय सैनिकों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ के मुद्दे को कूटनीतिक रास्ते से सुलझाया.

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मंडारिन भाषा में पोस्ट किये वांग के भाषण के अनुसार, कूटनीति से, भारतीय पक्ष ने अपने उपकरण और कर्मियों को वापस बुला लिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment