न्यूयार्क सबवे में विस्फोट, ISIS से प्रभावित बांग्लादेशी हमलावर गिरफ्तार

Last Updated 12 Dec 2017 06:53:07 AM IST

शरीर से एक देसी बम बांधे आईएसआईएस से प्रभावित बांग्लादेशी मूल के एक व्यक्ति ने व्यस्त घंटों के दौरान न्यूयार्क सिटी में एक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट किया जिसमें चार लोग घायल हो गये.


न्यूयार्क में आतंकी हमला, हमलावर गिरफ्तार

इससे सबसे व्यस्त में से एक यात्री स्थल पर अफरा तफरी मच गई.
सीएनएन से खबर दी कि 27 साल का संदिग्ध हमलावर अकायेद उल्ला के पास तार और एक पाइप बम था. अमेरिका के सबसे बड़े बस टर्मिनल बंदरगाह प्राधिकरण के पास दो सबवे प्लेटफार्म के बीच बम समय पूर्व फट गया.
 बम में आंशिक विस्फोट के बाद संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. सबवे स्टेशन को खाली कराया गया और बंदरगाह प्राधिकरण टर्मिनल को बंद कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि उल्लाह अकेला था और विस्फोट निगरानी वीडियो में रिकार्ड हो गया.
फिलहाल किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि इसे आतंक से संबंधित विस्फोट माना जा रहा है.
मेयर बिल डि बलासियो ने संवाददाताओं से कहा   यह आतंकी हमले का प्रयास था. ईश्वर की कृपा से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं रहा.  
उन्होंने कहा,   न्यूयार्क सिटी के खिलाफ इस समय कोई विसनीय तथा स्पष्ट खतरा नहीं है. लेकिन जांच पूरी होने पर हम आपको और सूचना देंगे.     

न्यूयार्क पुलिस विभाग ने कहा कि बंदरगाह प्राधिकरण पर विस्फोट स्थल पर कुल चार लोग घायल हुए. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.
ब्रूकलिन में रहने वाले संदिग्ध को चोटें आई हैं और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. वह सात साल पहले बांग्लादेश से अमेरिका आया था.
पुलिस आयुक्त जेम्स ओनील ने संवाददाताओं से कहा कि मौके से शुरुआती जांच में कहा गया कि कम तीवता वाला बम दस्ता पहने इस व्यक्ति की मंशा विस्फोट करने की थी.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सारा संडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयार्क विस्फोट के बारे में बताया गया है.
इससे पहले  न्यूयार्क पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि पुलिस मैनहैटन के 42 स्ट्रीट और 8 एवेन्यू में किसी स्थान पर हुए विस्फोट की खबरों को लेकर सतर्क है.
यह जगह न्यूयार्क बंदरगाह प्राधिकरण एक व्यस्त बस टर्मिनल है. इस स्थान पर मेट्रो स्टेशन भी हैं.
पुलिस ने कहा कि इस समय ए, सी और ई लाइन को खाली कराया जा रहा है. खबरें शुरुआती हैं.
न्यूयार्क दमकल विभाग को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 19 मिनट पर कॉल आया.
न्यूयार्क डेली न्यूज के अनुसार, एक यात्री कीथ वुडफिन ने ट्वीट किया,   मैं बंदरगाह प्राधिकरण से बाहर निकल रहा था और नेशनल गार्ड के जवान  गो, गो, गो  चिल्लाते हुए उसकी तरफ दौड़ रहे थे.     
डिजाइनर चेल्सी लासाले ने ट्वीट किया कि वह बंदरगाह प्राधिकरण बस टर्मिनल पर बम की आशंका के कारण भगदड़ में फंसी हुई हैं. हर तरफ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं.
इस विस्फोट के बाद अमेरिका के कई बड़े शहरों में सुरक्षा बढा दी गई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment