ट्रंप पश्चिम एशिया में शांति और संयम की अपील करते हैं : व्हाइट हाउस

Last Updated 10 Dec 2017 05:58:44 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने की घोषणा के बाद इस क्षेत्र से आ रही झड़प की खबरों के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप पश्चिम एशिया में शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते हैं.


यरूशलम मसले पर सुरक्षा परिषद की बैठक के पहले अमेरिकी प्रतिनिधि निक्की हेली और फिलिस्तीन आब्जर्वर रियाद मंसूर.

व्हाइट हाउस के प्रधान उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा,  राष्ट्रपति ने शांति और संयम की अपील की है और हम उम्मीद करते हैं कि सहनशीलता का अनुरोध नफरत फैलाने वालों की आवाजों पर हावी होगा.

इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौते को अंजाम तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति प्रतिबद्ध हैं. यरूशलम को लेकर ट्रंप के फैसले का बचाव करते हुए शाह ने कहा, हम मानते हैं कि वास्तविकता को पहचान दिलाने का फैसला और यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देना सही निर्णय है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment