अमेरिका ने पेंस-अब्बास वार्ता रद्द नहीं करने की चेतावनी दी

Last Updated 08 Dec 2017 07:02:07 PM IST

अमेरिका ने फिलिस्तीन को चेतावनी दी है कि वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ होने वाली वार्ता को रद्द ना करे.


अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस (फाइल फोटो)

अमेरिका द्वारा जेरुसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता प्रदान करने के कारण पेंस और फिलिस्तीनी नेताओं के बीच वार्ता पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ फिलिस्तीनी अधिकारी जिबरील राजौब ने पहले कहा था कि क्षेत्र की यात्रा के दौरान पेंस का 'स्वागत नहीं किया जाएगा.'

दिसंबर के दूसरे पखवारे में पेंस मिस्र और इजरायल जाएंगे. ट्रंप की घोषणा के बाद पेंस के इस दौरे का विशेष महत्व हो गया है.

ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक पेंस की मंशा अब भी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास व अन्य नेताओं से मुलाकात करने की है क्योंकि उनका मानना है कि इस मुलाकात को रद्द करने का प्रतिकूल नतीजा निकलकर आएगा.

अब्बास ने खुद इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

जेरुसलम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कदम दशकों से चली आ रही अमेरिकी नीति का हिस्सा है, जिसका फिलिस्तीन के इलाकों में भारी विरोध हो रहा है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment