मनांगाग्वा ने ली जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति पद की शपथ

Last Updated 25 Nov 2017 05:13:35 AM IST

जिम्बाब्वे के एमर्सन मनांगाग्वा को शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही देश में चल रहे राजनीतिक ड्रामे का समापन हो गया.


जिम्बाब्वे के एमर्सन मनांगाग्वा ने ली राष्ट्रपति की शपथ.

हाल तक रॉबर्ट मुगाबे के करीबियों में शुमार रहे मनांगाग्वा ने राजधानी हरारे के बाहरी इलाके में नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपने हजारों समर्थकों, गणमान्य अतिथियों एवं विदेशी राजनयिकों की गरिमामयी उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

स्टेडियम और उसके इर्द-गिर्द सुरक्षा का अचूक प्रबंध किया गया था.

स्टेडियम में बड़ी संख्या में मनांगाग्वा के समर्थक पहुंच थे, जो गाने पर झूम रहे थे.

इस दक्षिण अफ्रीकी देश में 37 साल तक शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे को हाल ही में सैन्य हस्तक्षेप के बाद अपने पद से हटना पड़ा था. उससे पहले मुगाबे ने उपराष्ट्रपति मनांगाग्वा को बर्खास्त कर दिया था.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment