जिम्बाब्वे के भावी नेता नांगगागवा स्वदेश लौटे, जोरदार स्वागत

Last Updated 23 Nov 2017 04:36:31 AM IST

जिम्बाब्वे के भावी नेता एमर्सन नांगागवा बुधवार को स्वदेश लौट और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया.


जिम्बाब्वे के भावी नेता एमर्सन नांगागवा के वापस लौटने पर देश की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. (फाइल फोटो)

रॉबर्ट मुगाबे ने इस महीने उनको बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद 75 साल के नांगगागवा जिम्बाब्वे से भाग गए थे.

सेना की ओर से हाल ही में सत्ता पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद कल मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया.

जोहानिसबर्ग से हरारे के लिए रवाना होने से पहले नांगगागवा ने दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की.

वह शुक्रवार को नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

नांगगागवा ने कहा: जिम्बाव्बे पूर्ण लोकतंत्र की शुरआत देख रहा है

जिम्बाब्वे के भावी राष्ट्रपति एमर्सन नांगगागवा ने यहां उनके अभिवादन के लिए जुटी भीड़ से कहा कि वे पूर्ण लोकतंत्र को आता हुआ देख रहे हैं.

उन्होंने सत्तारढ़ जेडएएनयू-पीएफ मुख्यालय के बाहर इकट्ठी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,   आज हम अपने देश में नये और पूर्ण लोकतंत्र की शुरुआत देख रहे हैं.  
वह  रॉबर्ट मुगाबे के इस्तीफे के बाद देश लौटे हैं.

रॉबर्ट मुगाबे ने इस महीने उनको बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद 75 साल के नांगगागवा जिम्बाब्वे से जोहानिस बर्ग चले गए थे.
 

एपी/एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment