सीरिया मामला : सीरिया मामले में जापान का प्रस्ताव खारिज

Last Updated 19 Nov 2017 06:41:28 AM IST

सीरिया में रासायनिक हथियारों के हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच को एक महीने के लिए नवीनीकृत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जापान की ओर से आज एक प्रस्ताव पेश किया गया जिसे रूस ने अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल कर खारिज कर दिया.


सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को सीरिया मामले में जापान का प्रस्ताव रखते जापान के दूत कोरो बेस्सो.

इस प्रस्ताव का मसौदा जापान ने ही तैयार किया था.

यह प्रस्ताव सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के दोषी का पता लगाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय जांच को एक महीने के लिए नवीनीकृत करने के लिए पेश किया गया. 

संयुक्त राष्ट्र और रासायनिक हथियार निषेध संगठन की ओर से की जा रही संयुक्त जांच की समय सीमा समाप्त हो गई है.

संयुक्त जांच का गठन 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मति से किया गया था.

इस संयुक्त जांच में यह सामने आया है कि इस वर्ष चार अप्रैल को एक हमले में सीरियाई सरकार ने प्रतिबंधित रासायन‘सैरिन’का इस्तेमाल किया था.

सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद से रूस कुल 11 बार अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग कर सीरिया के खिलाफ सुरक्षा परिषद की कार्रवाई को रोक चुका है.

इससे पहले रूस ने कल एक समान मुद्दे पर प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया था.

गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद में किसी भी प्रस्ताव को पारित होने के लिए नौ सदस्य देशों का समर्थन हासिल करना होता है.

इसके अलावा अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और चीन की ओर से वीटो शक्ति का इस्तेमाल भी नहीं किया जाना चाहिए.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment