अफगानिस्तान में सैनिकों की जान बचाने के लिए ब्रिटेन का फौजी कुत्ता पुरस्कृत

Last Updated 18 Nov 2017 05:34:24 AM IST

ब्रिटेन के विशेष बल के एक कुत्ते को अफगानिस्तान में सैकड़ों सैनिकों की जान बचाने के लिए देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान के बराबर का पदक प्रदान किया गया है.


ब्रिटेन का फौजी कुत्ता पुरस्कृत (file photo)

इस आठ वर्षीय फौजी कुत्ते का नाम  माली  है. यह आठ साल का है और  बेल्जियन मेलिनोइस  नस्ल का है.

इसे  पीडीएसए डिकिन  पदक प्रदान किया गया है. यह पदक विक्टोरिया क्रॉस सम्मान के बराबर है.

अफगानिस्तान में तैनाती के दौरान 2012 में माली ने तालिबान की ओर से बिछाए गए खतरनाक विस्फोटक को सूंघ लिया था और इससे सैकड़ों सैनिकों की जान बच गई थी.

माली को संभालने वाले कारपोरल डेनियल हैटले ने कहा,मुझे माली पर बहुत गर्व है. यह पुरस्कार सुरक्षा बल में माली की भूमिका की स्वीकारोक्ति है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment