पाकिस्तान छोड़ भारत में बसी जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का निधन, न्यूयॉर्क में होगी अंत्येष्टि

Last Updated 03 Nov 2017 02:51:57 PM IST

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की पुत्री दीना वाडिया का आज न्यूयार्क स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उनकी अंत्येष्टि शुक्रवार को न्यूयॉर्क में होगी.


जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का निधन (फाइल फोटो)

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाडिया (98) ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपने घर पर परिजनों और सगे संबंधियों के बीच अंतिम सांस ली.

उनके साथ उनकी एक बेटी डायना वाडिया, बेटा नुस्ली वाडिया है. इसके अलावा, उनका पोता नेस और जेह वाडिया और दो पड़पौत्र जेह और एला वाडिया हैं.

इतिहासकार स्टेनली वोलोपर्ट का हवाला देते हुए, समुदाय वेबसाइट पारसी खबर ने बताया कि दीना का जन्म 14-15 अगस्त, 1919 की मध्यरात्रि के आसपास लंदन के सिनेमा थिएटर में हुआ था, जहां उनके माता-पिता, जिन्ना और रतनबाई एक फिल्म देख रहे थे.



दीना ने अपने पिता की असहमति के बावजूद, मुंबई स्थित पारसी व्यापारी नेविल वाडिया से शादी की, इसके बाद उनकी पिता से दूरी हो गई और वह अमेरिका का रुख करने से पहले मुंबई में रहीं.

उन्होंने अपने जीवनकाल में केवल दो बार पाकिस्तान की यात्रा की. पहला पिता के निधन और वर्ष 2004 में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में.

कराची में क्वेद-ए-आजम मकबरे में आगंतुकों की पुस्तक में उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "यह मेरे दुखद और अद्भुत रहा है. उम्मीद है पाकिस्तान के लिए उनका (जिन्ना) सपना पूरा हुआ."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment