चीन ने पहले मसूद पर रोड़ा अटकाया, अब बोला- भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार
पाक के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के भारत के प्रयासों पर चीन अड़ंगा डालने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
![]() (फाइल फोटो) |
इस दौरान चीन ने आज कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.
चीन ने पठानकोट आंतकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत, अमेरिका और अन्य देशों के प्रयासों में कल चौथी बार यह कहते हुए अड़ंगा लगा दिया कि इस पर प्रतिबंध समिति के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं है.
भारत ने चीन के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तुच्छ उद्देश्यों के लिए आंतकवाद के प्रति उदारता दिखाना कम दूरदृष्टि और अनुपयोगी है.
चीन के सहायक विदेश मंत्री चेन जिआंगडोंग ने आज मीडिया से कहा कि चीन भारत के साथ अपने संबंधों को बेहद महत्व देता है.
जिआंगडोंग ने कहा, भारत चीन का अहम पड़ोसी मुल्क है. उन्होंने कहा कि चीन नए युग में चीनी गुणधर्म वाली पड़ोसी कूटनीति के तहत पड़ोसियों के साथ संबंध बनाने की योजना बना रहा है जिसकी अवधारणा हाल ही में संपन्न सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दी थी.
सहायक विदेश मंत्री ने ब्योरा दिए बगैर कहा, हम नए युग में चीनी गुणधर्म वाली कूटनीति पर चलते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लगातार आगे बढ़ाने के लिए काम करने पर सहमत हैं.
अधिकारियों ने कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी अगले माह रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जाएंगे. इस दौरान वह भारतीय नेतृत्व से शी के दूसरे कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा करेंगे.
| Tweet![]() |