परमाणु परीक्षण के दौरान लोगों के मरने की खबर झूठी : उ. कोरिया
Last Updated 03 Nov 2017 06:36:46 AM IST
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने प्योंगयांग की ओर से किए गए छठे परमाणु परीक्षण के दौरान कई लोगों के मारे जाने संबधी रिपोर्ट को झूठी खबर ठहरा दिया है.
![]() 'परमाणु परीक्षण के दौरान लोगों के मरने की खबर झूठी : उ. कोरिया (फाइल फोटो) |
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए ने कहा कि यह देश की छवि धूमिल करने और परमाणु कार्यक्रमों के विकास में प्रगति को रोकने के उद्देश्य से जारी की गई एक झूठी रिपोर्ट है.
गौरतलब है कि जापान की असाही टीवी ने इस मामले के जानकार एक अनाम सूत्र के हवाले से गत मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सितंबर में उ. कोरिया की ओर से किए गए छठे परमाणु परीक्षण के दौरान परीक्षण स्थल पर सुरंग के ढ़ह जाने से 200 से अधिक लोग मारे गये थे.
| Tweet![]() |